बाइडेनको शपथ ग्रहण समारोह : २१ फोटोमा हेर्नुहोस्

काठमाडौं । अमेरिकामा नयाँ सरकारको नेतृत्व आएको छ ।

जो बाइडेन ने 128 साल पुरानी बाइबिल पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

हिजो (बुधवार) अमेरिकाको ४६ औँ राष्ट्रपतिको रुपमा जो बाइडेनले शपथ लिएसँगै अमेरिकाले नयाँ नेर्तत्व पाएको हो ।

कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। वे अमेरिका की पहली महिला और पहली भारतवंशी उपराष्ट्रपति हैं।

बाइडेनको शपथ ग्रहण कार्यक्रममा नि वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भने सहभागी बनेनन् ।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जो बाइडेन और कमला हैरिस ने एक-दूसरे का इस अंदाज में अभिवादन किया।

बाइडेन शपथ लिएसँगै अमेरिकाको सबैभन्दा वृद्ध राष्ट्रपति बनेका छन् ।

शपथ लेने के बाद बाइडेन जैसे ही बेटे हंटर, पत्नी जिल और बेटी एश्ले के गले मिले, पास खड़ी कमला हैरिस ने ताली बजाकर स्वागत किया।

समारोहमा तीन पूर्व राष्ट्रपतिसहित १२ सय भन्दा धेरै मानिस सहभागी बनेका थिए ।

बाइडेन ने 22 मिनट में 2381 शब्दों का भाषण दिया। 12 बार डेमोक्रेसी, 9 बार यूनिटी, 5 बार असहमति और 3 बार डर शब्द का इस्तेमाल किया।

शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग दिखी। लोगों को दो गज की दूरी के साथ बैठाया गया।

यह फोटो कैपिटल हिल के वेस्ट फ्रंट की है। यहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस तरह बैठाया गया।

सिंगर लेडी गागा ने अमेरिका का राष्ट्रगान गाया।

शपथ ग्रहण समारोह में जेनिफर लोपेज ने भी प्रस्तुति दी।

शपथ समारोह के दौरान कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इस तरह मिले।

कैपिटल हिल के वेस्ट फ्रंट के मैदान में बाइडेन समर्थक सेल्फी लेते हुए।

शपथ के पहले बाइडेन और हैरिस ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ द कैथेड्रल ऑफ सेंट मैथ्यू द एपोस्टल में सामूहिक प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। उनके साथ कई नेता भी इसमें शामिल हुए।

शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे जो बाइडेन (सबसे दाएं), साथ में पत्नी जिल नजर आ रही हैं। कमला हैरिस पति डग एमहॉफ (सबसे बाएं) के साथ पहुंचीं।

पत्नी जिल का हाथ थामे बाइडेन सीढ़ियां चढ़ते हुए। बाईं तरफ पर्पल कलर की ड्रेस में कमला हैरिस पति डग एमहॉफ का हाथ थामे नजर आ रही हैं।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पत्नी मिशेल ओबामा के साथ।

अमेरिकी संसद में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया व्हाइट हाउस से जाते हुए।

ट्रम्प हेलिकॉप्टर से एंड्रयूज एयरबेस पहुंचे। वहां से फ्लोरिडा के अपने रिजॉर्ट मार-ए-लेगो रवाना हो गए।बाइडेन के शपथ समारोह के पहले 20 हजार सैनिकों की तैनाती की गई थी।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?