१७ फोटोमा हेर्नुहोस् आईपीएलको रोमान्स : खेल हेर्न पुगेका थिए यी सुपरस्टार

काठमाडौं । आईपीएलको १३ औँ सीजनको अन्तिम दिन फाइनलमा साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत अम्बानी, जिन्द फ्यामिली पनि पुगेका थिए ।

मुंबई ने लगातार दूसरी बार एक टीम को 4 बार हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले मुंबई ने 2019 में चेन्नई सुपरकिंग्स को सीजन में 4 मैच हराकर खिताब जीता था।

फाइनलमा मुम्बई इण्डियन्सले दिल्ली क्यापिटल्सलाई ५ विकेटले हराउँदै ५ औँ पटक उपाधि हात पार्यो ।

रोहित ने 10वां टी-20 टाइटल जीता। बतौर भारतीय सबसे ज्यादा। वे भारत, द.अफ्रीका और यूएई में खिताब जीतने वाले पहले कप्तान हैं। पोलार्ड ने ओवरऑल टी-20 का 15वां खिताब जीता।

कप्तानको रुपमा रोहित शर्माले ५ औँ र खेलाडीको तर्फबाट छैटौँ पटक आईपीएलको ट्रफी उचाले । मुम्बई बाहेक २००९ मा रोहित विजेता डेक्कन चार्जसमा सहभागि थिए ।

दिल्ली टीम के ओनर पार्थ जिंदल और पत्नी अनुश्री अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए।

चोटिल अमित मिश्रा अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करते दिखे।

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी फाइनल देखने पहुंचे।

साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल मैच देखने पहुंचे।

ईशान किशन ने रोहित के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की अहम पार्टनरशिप की।

सूर्यकुमार के रनआउट के बाद रोहित निराश नजर आए।

नाथन कुल्टर-नाइल ने पंत को आउट कर डेथ ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने से रोक दिया।

ऋषभ पंत का बल्ला सीजन में पहली बार चला। उन्होंने सीजन में अपनी पहली फिफ्टी लगाई।

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मौजूदा सीजन में 519 रन बनाए। ऐसा करने वाले वे सीजन के तीसरे कप्तान हैं। उनके अलावा लोकेश राहुल और डेविड वॉर्नर ने 500+ रन बनाए हैं।

अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप कर अपनी टीम को संभाला।

मुंबई के जयंत यादव ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और शिखर धवन को अपने ही ओवर में आउट किया।

ट्रेंट बोल्ट ने खिताबी मुकाबले में 3 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच और पावर प्लेयर ऑफ द सीजन से नवाजा गया।

आतिशबाजी के बीच दिल्ली के बल्लेबाज मैदान पर उतरे।

IPL फाइनल में इसी सिक्के से टॉस हुआ, जिसे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?