फोटोमा हेर्नुहोस् आईपीएलको डबल सुपर ओभर : मयंकको फिल्डिङ र गेलको उत्कृष्ट ब्याटिङमा पञ्जावको जित

काठमाडौं । आईपीएलको १३ औँ सीजनको ३६ औँ म्याच लीगको इतिहासकै सबैभन्दा रोमाञ्चक म्याच भयो ।

मैच के दूसरे सुपर ओवर में 12 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ट्रेंट बोल्ट की पहली बॉल पर क्रिस गेल ने छक्का जड़ा था।

मुम्बई इण्डियन्स र किंग्स इलेभन पञ्जावबीचमा भएको खेलमा पहिला म्याच टाई भयो । त्यसपछि सुपर ओभरमा मुम्बईले पञ्जावलाई १२ रनको टार्गेट दियो ।

इसके बाद लगातार दो चौके लगाकर मयंक अग्रवाल ने पंजाब को मैच जिताया। मयंक ने जीत का जश्न कुछ इस तरह मनाया।

यसमा पञ्जावका मयंकले शानदार फिल्डिङ गरे भने गेलले ब्याटिङ ।

दूसरे सुपर ओवर में मयंक ने बाउंड्री पर कीरोन पोलार्ड के सिक्स को शानदार तरीके से रोककर टीम के लिए 4 रन बचाए।

गेलले सुपर ओभरको पहिलो बलमै छक्का हाने, त्यसपछि एक रन लिए, त्यसपछि मयंकले लगातार दुई चौका हानेर गेम जिताए ।

मुंबई के लिए पहला सुपर ओवर क्विंटन डिकॉक और कप्तान रोहित शर्मा ने खेला। पंजाब ने 5 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई भी 5 ही रन बना सकी थी।

विकेटकीपर लोकेश राहुल ने क्विंटन डिकॉक को रनआउट करते हुए पहला सुपर ओवर टाई पर रोका।

जसप्रीत बुमराह ने मैच में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। पहला सुपर ओवर भी उन्होंने ही किया, जिसमें पंजाब को सिर्फ 5 रन पर रोका।

पहले सुपर ओवर के दौरान ड्रेसिंग रूप में मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल कुछ इस अंदाज में नजर आए।

मयंक मैच में ओपनिंग करने आए, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। वे 10 बॉल पर 11 रन बनाकर बुमराह की बॉल पर बोल्ड हुए।

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल 51 बॉल पर 77 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच पंजाब की पकड़ में दिख रहा था, तभी बुमराह ने राहुल को क्लीन बोल्ड कर मैच पलट दिया।

मैच में मुंबई के लिए क्विंटन डिकॉक ने 43 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। उन्होंने मुंबई के लिए लगातार तीसरी फिफ्टी लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।

डबल सुपर ओवर में पंजाब की जीत के बाद प्रीति जिंटा ने कुछ इस अंदाज में खुशी जाहिर की।

किंग्स इलेवन पंजाब को चीयर करते फेंस।

जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले और पूरी टीम कुछ इस तरह खुश नजर आई।

 

 

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?