धोनीले हाने टी-२० करियरको ३०० औँ छक्का, विराटलाई स्टेडियमबाट सपोर्ट गर्दै अनुष्का

काठमाडौं । आईपीएलमा १३ औँ सीजनको २५ औँ म्याचमा हिजो महेन्द्र सिंह धोनीले आफ्नो टी-२० करियरमा ३०० औँ छक्का प्रहार गरेका छन् ।

महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में एक ही छक्का लगाया। उन्होंने इंटरनेशनल, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अब तक 323 टी-20 खेले, जिसमें 300 सिक्स लगाए। वे इस मामले में रोहित शर्मा (375) और सुरेश रैना (311) के बाद तीसरे भारतीय बन गए हैं।

उनले खेलमा भने ६ बलामा १० रन मात्रै बनाउन सके । उनको टीम विराट कोहलीको कप्तानीमा रहेको ब्यांग्लोरसँग ३७ रनले पराजित भयो ।

दूसरा छक्का लगाने के चक्कर में धोनी आउट हुए। बाउंड्री पर उनका कैच गुरकीरत सिंह ने लिया।

ब्यांग्लोरका कप्तान विराट कोहलीले नट आउट ९० रन बनाएका थिए ।

विराट कोहली ने मैच में 52 बॉल पर 90 रन की नाबाद पारी खेली।

उनकी श्रीमती तथा अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पनि स्टेडियमबाट उनलाई चीयर्स गर्दै गरेको दृश्य देखिएको थियो ।

कोहली की फिफ्टी लगाने के बाद कुछ इस तरह चीयर करती दिखीं अनुष्का शर्मा।

दो रन लेने के चक्कर में विराट कोहली रनआउट होने से बाल-बाल बचे। महेंद्र सिंह धोनी कुछ सेकेंड की देरी से चूक गए।

आईपीएल के 24वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से शिकस्त दी। मैच जीतने के बाद टीम के खिलाड़ी खुश नजर आए।

कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान भी मैच देखने दुबई पहुंचे। वे इस सीजन में टीम के लिए लकी साबित हो रहे हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली। हालांकि, वे मैच नहीं जिता सके।

कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए।

चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायडू ने 40 बॉल पर सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इसुरु उडाना ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

आईपीएल में डेब्यू करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के नारायण जगदीसन ने 28 बॉल पर 33 रन की पारी खेली।

चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरु के ओपनर देवदत्त पडिक्कल का शानदार कैच लपका।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?