आईपीएल रोमान्स : धोनी र जडेजाको क्याचपछि अभिनेता शाहरुखको यस्तो रिएक्शन (फोटोसहित)

काठमाडौं । आईपीएल सीजन १३ को २१ औँ म्याचमा हिजो (बुधवार) कोलकता नाइट राइडर्सले चेन्नई सुपरकिंग्सलाई १० रनले हरायो ।

मैच जीतने के बाद शाहरुख खान और सुहाना खान कुछ इस तरह खुश नजर आए।

यसैबीचमा चेन्नईका कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी र अलराउण्डर रविन्द्र जडेजाको क्याच गरेपछि खेल झनै रोमाञ्चकारी बन्यो ।

चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए।

खेल हेर्न पुगेका कोलकताका मालि शाहरुख खान र उनकी छोरी सुहानाको रिएक्शन फोटोमा देख्न सकिन्छ ।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक इस मैच में नए लुक में नजर आए।

चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए।

महेंद्र सिंह धोनी को वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया। धोनी ने 12 बॉल पर 11 रन बनाए।

सुनील नरेन ने वॉटसन को एलबीडब्ल्यू किया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा और केकेआर ने मैच को जीत लिया।

वॉटसन की पारी के दौरान टेंशन में नजर आए शाहरुख खान और सुहाना खान।

चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन ने 40 बॉल पर 50 रन की पारी खेली।

कैच लेने के बाद फाफ डु प्लेसिस और रविंद्र जडेजा कुछ इस तरह खुशी मनाते हुए।

नरेन का कैच लेने के बाद जडेजा बाउंड्री से टकराने वाले थे। तभी उन्होंने बॉल फाफ डु प्लेसिस की ओर फेंकी, जिसे कैच कर लिया गया।

रविंद्र जडेजा ने बाउंड्री पर सुनील नरेन का शानदार कैच लिया।

विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने हवा में छलांग लगाकर शिवम मावी का शानदार कैच लपका।

कोलकाता के ओपनर राहुल त्रिपाठी ने 51 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

 

 

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?