अमेरिकी हिंसापछिको अवस्था : १५ फोटोमा हेर्नुहोस्

काठमाडौं । अमेरिकामा ७ जनवरीमा संसद भवनमा हंगामा मच्चियो ।

ट्रम्प समर्थक लिंकन मेमोरियल तक पहुंच गए थे। उन्होंने अमेरिकी संसद की बिल्डिंग US Capitol के बीच बने गुंबद वाले कमरे में लगी मूर्तियों को नुकसान भी पहुंचाया था।

उक्त प्रदर्शनमा एक महिलासहित ४ जनाको ज्यान गयो ।

कर्मचारी US Capitol के रोटुंडा में लगी पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के स्टैच्यू को साफ करते हुए। ट्रम्प समर्थकों ने इस स्टैच्यू को भी नुकसान पहुंचाया था।

ट्रम्प समर्थकले अमेरिकामा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्पलाई नै राष्ट्रपति बनाइराख्न भन्दै प्रदर्शन गरेका थिए । अहिले संसद भवन बाहिर कडा सुरक्षा दिइएको छ ।

US Capitol का पहरा बढ़ा दिया गया है। बिल्डिंग के चारों ओर डीसी नेशनल गार्ड को तैनात किया गया है।

US Capitol के चारों तरफ मेटल की जालियां लगा दी गई हैं।

US Capitol की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है।

ड्राइवर कॉन्क्रीट बैरियर ट्रक में लोड करते हुए। US Capital में हुई हिंसा के बाद पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

ट्रम्प समर्थक प्रदर्शनकारी अपने हाथों में SAVE AMERICA लिखी तख्तियां लेकर आए थे।

उपद्रवी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (अमेरिका को फिर से महान बनाओ) कैंपेन कैप पहनकर पहुंचे थे।

US Capitol की इमारत में लगे कांच के कई दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं। हिंसा के बाद फर्श पर जहां-तहां कांच बिखरा था।

US Capitol के एंट्रेस ग्रेट पर गोली का निशान और उस पर लगा स्टीकर नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रम्प के सपोर्टर्स ने प्रदर्शन के दौरान फायरिंग भी की थी।US Capitol के कैम्पस में लगी अमेरिकी राष्ट्रपति जकारी टेलर की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचा। फिलहाल इसे पॉलीथिन से ढंक दिया गया है।

प्रदर्शन करने पहुंचे किसी ट्रम्प समर्थक ने अमेरिकी संसद US Capitol के दरवाजे पर ‘मर्डर द मीडिया’ (मीडिया की हत्या) लिख दिया गया।

US Capitol में हिंसा के बाद साफ-सफाई का काम चल रहा है।

अमेरिकी संसद US Capitol में ट्रम्प समर्थकों की ओर से की गई हिंसा के अगले दिन यहां दीवार पर पुलिस की ढाल टिकी हुई नजर। इसके बाजू में कुछ टूट-फूट की निशानियां नजर आ रही हैं।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?